
झाँसी, बुधवार 12 नवंबर 2025
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा हाई अलर्ट के चलते जिले में कानून एवं व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर व स्थानीय पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण, बम डिस्पोजल दस्ता तथा मेटल डिटेक्टर, डाग स्क्वाड की

संयुक्त टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाकर रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड तथा महत्वपूर्ण स्थानों व अन्य भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर सघन चेकिंग की जा रही एवं ड्यूटी पर तैनात अधिकारी/कर्मचारीगण को संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

