
झाँसी, बुधवार 12 नवंबर 2025
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने जनपद के सभी मतदाताओं से अपील की है कि शुद्ध निर्वाचक नामावली मज़बूत लोकतंत्र के उद्देश्य से चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय भागीदारी करें।
उन्होंने यह अपील कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में लगभग 37 विभागाध्यक्षों के साथ बैठक में की, बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों को उन्होंने निर्देश दिए कि आप के अन्तर्गत कार्य करने वाले कर्मचारियों को बीएलओ की जिम्मेदारी दी गई है।आप यह कड़ाई से सुनिश्चित करें कि सभी कर्मी बीएलओ के दायित्वों का संवेदनशील और पारदर्शिता के साथ निर्वहन करना सुनिश्चित करें।
बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि संबंधित विभाग के कर्मी जो बीएलओ के दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं यदि कार्य में शिथिलता अथवा लापरवाही पाई जाती है तो एफआईआर दर्ज करते हुए विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी का नैतिक दायित्व है कि विभागीय कर्मी जो बीएलओ के दायित्व निर्वहन हेतु तैनात किए गए हैं, उन्हें विभागीय दायित्वों के अतिरिक्त बीएलओ के कार्य में सहयोग करें ताकि मतदाता सूची को शुद्ध निष्पक्ष तैयार की जा सके।
बैठक में उप जिलाधिकारी सदर/ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी गोपेश तिवारी ने बताया कि विधानसभा झाँसी नगर में 395 बीएलओ बनाए गए हैं। जिन्हें घर-घर जाकर मतदाता सूची से संबंधित गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) का वितरण करना है।बूथ लेवल अधिकारी (BLO) अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर यह गणना फॉर्म मतदाताओं को दे भी रहे हैं। उन्होंने प्रत्येक मतदाता से अनुरोध किया कि वे गणना फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें, उस पर अपने हस्ताक्षर करें और बीएलओ को अवश्य वापस दें। उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के हस्ताक्षरित फॉर्म बीएलओ को प्राप्त हो जाएंगे, उनके नाम आगामी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में सम्मिलित किए जाएंगे, जिसका प्रकाशन 9 दिसंबर 2025 को होगा। यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि सभी मतदाता समय पर अपना फॉर्म भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराएं, ताकि किसी का नाम सूची से छूटे नहीं। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता सजग रहें जिससे आगामी अंतिम मतदाता सूची, जो 7 फरवरी 2026 को प्रकाशित होगी, पूरी तरह त्रुटिरहित और अद्यतन हो।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग रंजीत गुप्ता, डॉ उत्सव राज, जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन मैत्रेय, सीडीपीओ श्रीमती स्नेह गुप्ता सहित डाल नहर, नलकूप, राष्ट्रीय जलागम, माताटीला बांध, खण्ड शिक्षा अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।
