
झाँसी की गरौठा विधान सभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया, पुलिस 22 दिन से उनकी तलाश कर रही थी. पांच दिन पहले ही पुलिस पूर्व विधायक की 20 करोड़ की संपत्ति भी कुर्क कर चुकी है,

बताया जा रहा है कि दीपनारायण कोर्ट खुलने के पहले ही अपने वकील के साथ संबंधित कोर्ट में पहुंच गए थे जहां से न्यायालय ने पुलिस कस्टडी में जेल भेज दिया l
