
झाँसी, बुधवार 12 नवंबर 2025
रानी लक्ष्मीबाई के जन्म दिवस 19 नवम्बर को रानी की प्रतिमा तले सदर बाजार में दिया जाएगा गॉर्ड ऑफ ऑनर
छावनी परिषद झांसी कैंट के तत्वावधान में मानव विकास संस्थान के साथ रानी लक्ष्मीबाई सदर बाजार चौराहे पर रानी की प्रतिमा तले उनके जन्म दिवस 19 नवम्बर 2025 को सुबह साढ़े नौ बजे गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।
उक्त जानकारी छावनी परिषद झाँसी कैंट के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक आजाद ने संस्थान के राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका से साझा की।
सदर बाजार चौराहे पर पूरे जिले में एकमात्र रानी के नामित चौराहे पर महारानी लक्ष्मीबाई झाँसी की प्रतिमा जब से स्थापित हुई है तभी से प्रत्येक 19 नवम्बर को उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर कैंट बोर्ड पी आर डी जवानों द्वारा देता आया है एवम् माह की प्रत्येक 19 तारीख को मानव विकास संस्थान विभिन्न सहयोगियों द्वारा उन्हें सलामी दे कर उन्हें नमन करने व याद करने का कार्य करता आया है।
